श्री समवशरण मंदिर

  • Home
  • श्री समवशरण मंदिर

श्री समवशरण मंदिर

 

श्री समवशरण मंदिर वंदना पथ के मुख्य मार्ग में अवस्थित है. इस मंदिर का निर्माण परम पूज्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री 108 विमल सागर जी महाराज का सतत धर्म देशना एवं प्रेरणा से हुआ है. इसका बृहत्पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य श्री के संघ सानिध्य में दिनांक 19 फरबरी १९७५ से २५ फ़रवरी १९७५ को संपन्न हुआ.

यहाँ भगवान पार्श्वनाथ जी का भव्य समवशरण बना है. यह मंदिर कांच मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है. इस मंदिर के प्रांगन में चमत्कारिणी पद्मावती माताजी का भव्य मंदिर है. यहाँ मंदिर के पीछे में दस दिगपाल का मदिर है.

श्री समवशरण मंदिर प्रत्येक दिन पूजन, अभिषेक, एवं शाम में भजन तथा संध्या आरती होती है.

एक दिन का पूजन – 1100 रुपया

अखंड आरती – 2501

स्थायी पूजन –  5001

माँ पद्मावती की गोदभराई – 501 रुपया

 

      पुजारी 

  1. संजय जैन –         7779990661

 

-:Bank Details:-

Sammed shikhar Digamber Jain Bispanthi Kothi

Bank Of India

Parasnath Branch

Account – 480910100000439