श्री आदि मंदिर

  • Home
  • श्री आदि मंदिर

श्री सम्मेदशिखर दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी, मधुबन

श्री आदि मंदिर

श्री आदि मंदिर दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी का सबसे पुरानी और पहला मंदिर है इसी के कारन इसका नाम आदि मंदिर है. इस मंदिर के जमीन में सालो पुरानी चांदी के सिक्के लगे है जिसके कारन इस मंदिर को सिक्को वाला मंदिर भी कहा जाता है.

श्री आदि मंदिर के मूल वादी में श्री पारसनाथ भगवान की मनमोहक प्रतिमा विराजमान है. इस मंदिर में मुल वेदी के अलावा 10 अन्य और भी वेदी है. जिनमे श्री आदिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान, श्री पुष्पदंत भगवान आदि प्रमुख वेदियां है.

यहाँ माँ पद्मावती एवं क्षेत्रपाल बाबा की भी प्रतिमा है. माँ पद्मावती की प्रत्येक दिन गोदभराई होती है.

श्री आदि मंदिर में प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे कोठी में विराजमान आचार्य संघ, मुनि, आर्यिका के मंगल सानिध्य में भव्य पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा होती है.

आप भी सपरिवार पूजन, अभिषेक, शांतिधारा का धर्मलाभ ले सकते है 

एक दिन का पूजन – 1100 रुपया

अखंड आरती – 2501

स्थायी पूजन –  5001

माँ पद्मावती की गोदभराई – 501 रुपया

 

      पुजारी 

  1. रिषभ जैन –         7488989206
  2. आशीष जैन “मोनू” –

      मंदिर व्यवस्था 

  1. विशाल जैन -               9113303656

 

-:Bank Details:-

Sammed shikhar Digamber Jain Bispanthi Kothi

Bank Of India

Parasnath Branch

Account – 480910100000439