About

ABOUT US

SHREE SAMMEDSHIKHAR DIGAMBER JAIN BISPANTHI UPRAILI KOTHI MADHUBAN

विश्व वंदनीय तीर्थ जहां से तीर्थकरों ने निर्वाण पद को प्राप्त किया । जहां का कण – कण एवं रज – रज वंदनीय व पुजनीय है । उसी पवित्र तीर्थराज के चरणरज में बसी हुई धर्मप्राण नगरी मधुबन (शिखरजी) है । युं तो आज से 400 वर्ष पूर्व सर्वप्रथम श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के निर्वाण का इतिहास मिलता है । यह सबसे प्राचीन और सबसे उपर होने के कारण उपरैली कोठी के नाम से जानी जाती है । इसके इतिहास में जो रिक्त स्थान या उन निर्वाण का इतिहास में आगे देखे तो 250 वर्ष पूर्व तेरहपंथी कोठी का निर्वाण हुआ और दोनों दिगम्बर कोठियों के मध्य में जो रिक्त स्थान था उसमे आज से 150 वर्ष पूर्व जैन श्वेताम्बर सोसाईटी का निर्माण हुआ । मुख्य रुप से यही तीनों संस्थाऐ सर्वश्रेष्ठ कहलाती है । श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी में आदि मंदिर तेरह जिन वेदियों का समुह एवं प्राचीनकालीन अतिशय भगवान पार्श्वनाथ बगीचा मंदिर तथा कोठी के अन्तर्गत कई अनेक मंदिर तथा संस्थाऐ है जैसे दि. जैन तीस चौबीसी मंदिर, आचार्य श्री विमलसागर समाधी स्थल, श्री पार्श्वनाथ समवशरण मंदिर, श्री दि. जैन बाहुबली चौबीस टोक मंदिर, श्री दि. जैन मध्य्लोक शोध संस्थान और आचार्य विमल सागर महाराज सरस्वती भवन पुस्तकालय है । यहाँ यात्रियो के लिए आधुनिक सुख सुविधा से युक्त आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, जलपान व्यवस्था, नि:शुल्क आर्युवेदिक चिकित्सा व्यवस्था, होमियोंपैथिक चिकित्सा व्यवस्था तथा ऐलोपैथीक चिकित्सा और पारसनाथ रेलवे स्टेशन से आवागमन हेतु यातायात की व्यवस्था बीसपंथी कोठी के बस द्रारा की जाती है । कोठी में ठहरें यात्रियों के लिए वंदना करने के बाद वापस आते समय बीसपंथी कोठी भाताघर (गंधर्वनाला) में निशुल्क जलपान की भी व्यवस्था है । दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के अंतर्गत अन्य संस्थाऐं कल्याण निकेतन पार्श्वनाथ चैत्यालय, श्री दिग. जैन बीसपंथी कोठी धर्मशाला (ईसरी बाजार), दि. जैन पार्श्वनाथ मंदिर (निमियांघाट धर्मशाला), दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर धर्मशाला (पटना) है । दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी का अध्यक्षीय कार्यालय देवाक्मश्रम, महादेवा रोड, आरा (बिहार) तथा महामंत्री कार्यालय, सी. पी. टैक, हिराबाग, मुम्बई में है । संस्था के पदाधिकरी, ट्रस्टीगण एवं समस्त कर्मचारी पूर्णश्रध्दा एवं लगन के साथ कर्तव्य निष्ठा के साथ यात्रियों कि एवं संस्था कि सेवा करने में सदैव तत्पर रहते है ।


S S DIGAMBER JAIN BISPANTHI UPRAILI KOTHI MANAGEMENT


President
  • Mr.Ajay Kumar Jain
  • Arah/Patna
General Secretary
  • Mr. Arvind Raoji Doshi
  • Mumbai
Treasure
  • Mr. Akshit Bhai Javeri
  • Mumbai
Asst. Secretary
  • Mr. C. H. Bandi
  • Mumbai
Trusty
  • Mr. Kanhaiyalal Ji Sethi
  • Aurangabad (Bihar)
Trusty
  • Mr. Suresh Ji Jhanjhari
  • Koderma (Jharkhand)
Trusty
  • Dr. Rakendra Chandra Jain
  • Arah
Trusty
  • Mr. Prashant Jain
  • Arah
Trusty
  • Mr. Sanjay Papadiwal
  • Sitapur (UP)

SHREE SAMMEDSHIKHAR DIGAMBER JAIN BISPANTHI UPRAILI KOTHI MADHUBAN

Go to Visit and Book Now.